Home » क्राइम » अलवर में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन आरोपी दबोचे

अलवर में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन आरोपी दबोचे

– दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ₹30 लाख मांगे, 12 घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। अलवर जिले की शिवाजी पार्क पुलिस ने हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। शिवाजी नगर पुलिस ने अपहरण कर अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और 30 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। आपको बता दें कि पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इलाज के बहाने बुलाया और अपहरण कर खींच लिए आपत्तिजनक फोटो

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 22 अक्टूबर को महिला आरोपी शहरुना ने एक परिवादी को इलाज के बहाने अपने निवास पर बुलाया। परिवादी जैसे ही आरटीओ ऑफिस के पास महिला के बताए पते पर पहुंचा, वह एक जाल में फंस गया। महिला के साथ मिलकर, वसीम खान उर्फ मूसा और प्रियांशु चौधरी उर्फ गोधू ने परिवादी को जबरन बंधक बना लिया। कमरे में आते ही आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और परिवादी के कपड़े फाड़ दिए। अंडरवियर में खड़ा कर महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए गए। इस कृत्य के बाद आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया। उन्होंने धमकी दी कि यदि उन्हें ₹30 लाख नहीं दिए गए तो दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर बर्बाद कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने परिवादी का सामान और कुछ पैसे भी छीनकर रोड पर फेंक गए।

यह भी देखें: मुकदमे में FR लगाने मांगी 1.30 लाख की घूस, अलवर कोतवाली का ASI कन्हैयालाल गिरफ्तार

पुलिस से बचने मुंडवाया सिर

अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाधिकारी शिवाजी विनोद सामरिया और थानाधिकारी विजय मंदिर भरतलाल के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस की टीमों ने आसूचना और तकनीकी मदद से मात्र 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस टीम जब आरोपी प्रियांशु उर्फ गोधू को पकड़ने गई तो पता चला कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था।

महिला आरोपी ने कर रखी हैं दो शादी

पुलिस ने मामले में आरोपी वसीम खान उर्फ मूसा मेव (18) निवासी विजय मन्दिर, प्रियांशु चौधरी उर्फ गोधू (21) निवासी एनईबी और महिला आरोपी शहरुना (33) को गिरफ्तार किया हैं। महिला ने दो शादियां की हुई हैं। मुख्य आरोपी प्रियांशु चौधरी उर्फ गोधू का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई थानों में मारपीट, धमकी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एंड्रॉइड मोबाइल और परिवादी का सोने का लॉकेट भी बरामद किया है।

ऐसी ही खबरों के लिए देखें: DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x