– एसीबी ने दलाल और महादेव ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट को भी गिरफ्तार किया, दोनों से पूछताछ जारी
जयपुर। एसीबी चौकी बीकानेर एसयू इकाई ने पटवारी अम्बालाल मीणा को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने यह घूस भूमि का मुआवजा दिलाने के नाम पर मांगी थी। आरोपी पटवारी अम्बालाल मीणा बीकानेर जिले की नोखा तहसील के पांचू पटवार में तैनात था। एसीबी ने दलाल और महादेव ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी दोनों से पूछताछ कर रही है।
परिवादी को लेने थे मुआवजे के 50 हजार
एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि बीकानेर की एसीबी चौकी को इस सम्बंध में शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि परिवादी के पांचू स्थित कृषि भूमि में बिजली टावर के नीचे आई भूमि के मुआवजे की चौथी किश्त करीब 50 हजार रुपए पेंडिंग थे। इसे लेने के लिए पांचू पटवारी अम्बालाल मीणा ने रिपोर्ट तैयार करने की एवज में 4000 रुपए की रिश्वत मांगी। उसने घूस की रकम ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट को देने के लिए कहा। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बाद एसीबी ने पांचू पटवारी अम्बालाल मीणा और दलाल श्रीराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह से की ट्रैप कार्रवाई
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी बीकानेर एसयू के आशीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी महादेव ई-मित्र संचालक श्रीराम जाट की ओर से परिवादी से 4000/- रुपए की रिश्वत राशि पटवारी अम्बालाल मीणा के लिए ली गई। इस पर एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।






