– एजीटीएफ का मिशन नशा मुक्त राजस्थान, 5 करोड़ के नशे की खेप पकड़ी
#AGTF जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने नशा तस्करों पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। नशा तस्करों और पुलिस में तीन दिन चली आंख मिचौली के बाद आखिरकार गुरुवार रात AGTF और झुंझुनू डीएसटी ने 1014 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह खेप शेखावाटी के दो बड़े ड्रग माफिया राजू पचलंगी और गोकुल को पहुंचाई जानी थी। आपको बता दें कि ADG दिनेश एमएन के नेतृत्व और उप महानिरीक्षक पुलिस दीपक भार्गव के सुपरविजन में AGTF ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
ओडिशा से नशा लेकर आ रहे थे सीकर के तस्कर
पुलिस को नशे की बड़ी खेप के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह की टीम ने सीकर के कुख्यात नशा तस्करों को रडार पर ले लिया। बताया जा रहा है कि तस्कर ओडिशा से बंद कंटेनर ट्रक में यह जानलेवा खेप लेकर आ रहे थे। पुलिस ने झुंझुनूं के उदयपुरवाटी क्षेत्र में नाकाबंदी की और फिल्मी स्टाइल में ट्रक को रोका। पूछताछ में सामने आया कि यह शेखावाटी के बड़े तस्कर राजू पचलंगी और गोकुल को सप्लाई की जानी थी। उदयपुरवाटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार की फंडिंग, खरीद फरोख्त और तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की पूरी संभावना है।
यह भी देखें: जनरेटर का झूठा विज्ञापन देकर हरियाणा बुलाया, फिर लूट के बाद बहरोड़ में कर दी हत्या
मध्यप्रदेश बॉर्डर से पीछा कर रही थी पुलिस
एजीटीएफ की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार इस खेप को ट्रेस कर रही थी। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद टीम ने मध्यप्रदेश की सीमा झालावाड़ से ही इस ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया था। टीम लगातार ट्रक की लोकेशन ट्रैक कर तस्करों की हर चाल पर नजर रख रही थी। एडीजी एमएन ने बताया कि यह कड़ी निगरानी तब रंग लाई, जब झुंझुनू पुलिस को अलर्ट करने पर उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में ट्रक (RJ 32 GA 8137) को नाकाबंदी कर रोका गया।
ड्राइवर के पीछे गुप्त चैम्बर में छिपा था नशे का सामान

नशा तस्कर इतने शातिर थे कि ड्राइवर सीट के पीछे बने एक गुप्त चैम्बर में नशे की खेप छिपा रखी थी। इसका आसानी से पता लगाया जाना मुश्किल था। लेकिन AGTF की पैनी नजरों से यह छिप नहीं सका। गुप्त चैम्बर खोलने पर उसमें से 1014 किलो गांजे से भरे कट्टे मिले। पुलिस ने इस सम्बंध में सीकर के दांतारामगढ़ निवासी सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर नामक दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के समन्वय और एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में AGTF के एएसआई शंकर दयाल शर्मा और झुंझुनूं के कांस्टेबल संदीप गांधी की विशेष भूमिका रही। हैड कांस्टेबल कमल सिंह और शशिकांत की तकनीकी भूमिका रही। टीम में हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, चालक सुरेश कुमार और झुंझुनूं से हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल अंकित ओला, सुरेन्द्र काजला, पंकज शर्मा और सुरेश कुमार का भी सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्रवाई में सीओ नवलगढ़, एसएचओ उदयपुरवाटी और झुंझुनूं एजीटीएफ की टीम भी शामिल रही।