नाबालिग को साथ लेकर करते थे डकैती, अंता पुलिस ने 5 डकैत दबोचे
– सफाई कर्मचारी ने ही रची थी दोस्तों के संग मिल डकैती की साजिश, पुलिस ने 6 घंटे में ही खोला राज जयपुर 22 सितंबर। अन्ता थाना पुलिस ने सीसवाली रोड़ स्थित अम्बिका पेट्रोल पंप पर हुई डकैती की वारदात का मात्र 6 घंटे में पर्दाफाश करते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है…