फैशन में भारत का नाम केवल ब्यूटी पेजेंट के रैंप पर मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के जरिए ही पहचाना जाता है। लेकिन इन दिनों भारतीय बेटी ने अपनी डस्की स्किन के साथ न्यूयॉर्क में शनैल के लिए शो ओपन कर सनसनी मचा दी है। महज 25 साल की भाविता ने जिस कदर इस मुकाम को इतनी कम उम्र में अचीव किया है, अभी तक बड़ी-बड़ी मॉडल्स और एक्ट्रेसेज भी ऐसा नहीं पाई हैं। लाइफ में बहुत कुछ अचीव करने के लिए सपने देखना बुरी बात नहीं है। पर जब आप उस सपने से एक कदम दूर हो और आपकी लाइफ एक अनचाहा मोड़ ले ले, तो क्या ही कीजिए। असल में हैदराबाद की रहने वाली भाविता के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब उन्हें ठीक एक साल पहले न्यूयॉर्क के एक सबवे प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था। दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड में से एक का वो चेहरा बन गई हैं। लेकिन आखिर ये सब हुआ कैसे? चलिए जानते हैं दिल खुश कर देने वाली कहानी।
कौन है भाविता मांडवा

हैदराबाद ही रहने वाली 25 साल की भाविता मांडवा ने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क को चुना। रोजाना ट्रेन से ट्रैवल कर कॉलेज जाती थी। उन्होंने सोचा भी न था कि अटलांटिक एवेन्यू सब-वे स्टेशन पर उनकी लाइफ नया ही मोड़ लेने वाली थी। वहां मौजूद शख्स ने उन्हें मॉडलिंग के लिए अप्रोच किया। अपनी एक पोस्ट में उन्होंने उस पल को याद किया, जब दो साल पहले भाविता भारत से न्यूयॉर्क आते समय दो सूटकेस, उम्मीद और एजुकेशन लोन लेकर आई थीं। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें एक दिन ऐसा चिराग मिलेगा जो उनकी हर विश पूरी कर देगा।
2024 में मिला बिग ब्रेक

2024 में भाविता को बड़ा मौका मिला। जब लग्जरी फैशन हाउस बोटेगा वेनेटा के लिए एक्सक्लूसिव मॉडल की तरह उन्होंने डेब्यू करते हुए रैंपवॉक किया। यहीं से भाविता टॉप मॉडल बनकर उभरी। फ्रेंच-बेल्जियन डिजाइनर मैथ्यू ब्लेज़ी को अपनी सफलता का सारा क्रेडिट देते हुए भाविता कहती हैं कि मैथ्यू उनके लिए अलादीन के चिराग का वो जिन्न बनकर आए हैं, जिन्होंने उन्हें वो मुकाम दिलाया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
दोबारा रच दिया इतिहास

हाल ही में भाविता एक बार फिर चर्चा बटोर रही है। और हो भी क्यों न, उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए लग्जरी फैशन ब्रांड शनेल का Métiers d’Art 2026 शो ओपन किया। वो भी उसी लुक में जिसमें मैथ्यू ब्लेज़ी ने उनको पहली बार देखा था। शनेल के लिए शो ओपन करने वाली वो पहनी भारतीय बन गई हैं। यही कारण है कि उनकी खूब चर्चा हो ही है। मॉडल बनने का सपना देखे बिना भी भाविता के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वो एक बहुत बड़ा नाम हैं और लोग उनको ‘आइकॉनिक‘ बता रहे हैं।
रैंप पर देखकर पैरेंट्स हुए भावुक

भाविता को शनेल ब्रांड के लिए शो ओपन करते हुए देख उनके पैरेंट्स भावुक हो गए। उन्होंने खुद अपने माता-पिता का वीडियो शेयर किया जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खिंया बटोर रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग 18 लाख लाइक्स मिले हैं और यह गिनती जारी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है।’ क्लिप में भाविता के मम्मी-पापा उनको देखकर खुशी से रो पड़े। इतना ही नहीं, घर बैठे-बैठे अपनी बेटी के लिए चीयर भी करते नजर आए। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी समेत कई फेमस हस्तियां भाविता के इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं ‘जादू’
भाविता की स्टोरी लोगों के लिए इस हद तक इंस्पायरिंग है कि लोगों को जादू और आइकॉनिक जैसे शब्दों का मतलब समझ आ रहा है। सभी के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी 25 साल की भाविता इंटरनेट का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। इतनी छोटी उम्र में इतना सब हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। भाविता बताती हैं कि उनके माता-पिता ने उनको कभी एक्सट्राऑडनरी चीजों का पीछा करने के लिए नहीं कहा। वे तो हर माता-पिता की तरह बस यही चाहते थे कि लाइफ में उन्हें सिर्फ खुशियां ही मिले। इतने बड़े ब्रांड के लिए काम करना उनके लिए मानों ड्रीम कम ट्रू है।






