– सरणा डूंगर रीको एरिया में रंजिश के चलते मजदूर की हत्या, एक गिरफ्तार, एक फरार
जयपुर। सरणा डूंगर रीको एरिया में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक रविकुमार की उसके ही साथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। करधनी थाना पुलिस ने आरोपी हरिशंकर कुशवाह (20) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक रविकुमार हरिशंकर की बहन को बदनाम कर रहा था। पुलिस संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी और मृतक रवि एक ही कम्पनी में काम करते थे। दोनों आरोपी रवि से रंजिश रखते थे।
हरिशंकर ने रवि को पकड़ा और आशीष ने चाकू मारा
जयपुर पश्चिम डीसीपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि सरणा डूंगर रीको एरिया की देव मेटल कम्पनी में काम करने वाली निर्मला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि वह झुंझुनूं निवासी रवि के साथ तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी। दोनों कम्पनी में ही बने कमरे में रहते थे। 20 सितम्बर को रात करीब 9:30 बजे वह कमरे में खाना बना रही थी और रवि नहाकर कमरे में आया था। उसी समय इसी कम्पनी में काम करने वाले आशीष और हरिशंकर आए। दोनों ने रवि को पकड़ लिया। इसी दौरान आशीष ने पति रवि के चाकू घोंप दिया और मुझे धमकाते हुए भाग गए। मैं रवि को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपहरण कर गन पॉइंट पर बनाते थे अश्लील वीडियो फिर करते थे ब्लैकमेल, दो गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से बनाया रोड मैप और दबोचा आरोपी
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन और झोडवाड़ा एसीपी सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में करधनी एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और रूट मैप तैयार किया। दोनों आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपियों के परिवार और रिश्तेदारों की जानकारी लेकर विभिन्न टीमों ने महुबा (यूपी), रोहतक और दिल्ली में दबिश दी। पुलिस ने महुबा निवासी हरिशंकर कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस आरोपी आशीष की तलाश कर रही है।
आरोपी ने पूछताछ में खोला राज
गिरफ्तार आरोपी हरिशंकर ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन के साथ ही कम्पनी में बने कमरे में रहता था। आशीष और रवि भी वहीं पर अलग-अलग कमरों में रहते थे। हरिशंकर ने बताया कि उसकी बहन भी इसी कम्पनी में काम करती है। हरिशंकर का कहना है कि रवि उसकी बहन का नाम आशीष के साथ जोड़कर बदनाम कर रहा था। आशीष ने भी रवि से इस बात पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद आशीष और हरिशंकर ने साजिश रचकर रवि की हत्या कर दी। आरोपी आशीष और हरिशंकर एक ही गांव के रहने वाले हैं।
ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com