Home » क्राइम » नाबालिग को साथ लेकर करते थे डकैती, अंता पुलिस ने 5 डकैत दबोचे

नाबालिग को साथ लेकर करते थे डकैती, अंता पुलिस ने 5 डकैत दबोचे

– सफाई कर्मचारी ने ही रची थी दोस्तों के संग मिल डकैती की साजिश, पुलिस ने 6 घंटे में ही खोला राज

 

जयपुर 22 सितंबर। अन्ता थाना पुलिस ने सीसवाली रोड़ स्थित अम्बिका पेट्रोल पंप पर हुई डकैती की वारदात का मात्र 6 घंटे में पर्दाफाश करते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। डकैती की योजना पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी।

 

नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि सोमवार 22 सितंबर की सुबह पेट्रोल पंप के सेल्समैन धनराज पोटर और आरिफ हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात में वे पेट्रोल पंप चारपाई पर सो रहे थे। तभी 6 नकाबपोश बदमाश आए और उन्हें बांधकर 96,000 रुपए लूट ले गए।

 

सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की हुई पहचान

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और एसएचओ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाशों की हरकतें संदिग्ध लगीं। एक बदमाश की पहचान उसके हाथ में पहने पीतल के कड़े से हुई। कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि यह कड़ा पेट्रोल पंप पर सफाई का काम करने वाले लवकुश माली का है।

 

गांव टारडीखेड़ा में छिपा था आरोपी

पुलिस ने तत्काल लवकुश के गांव टारडीखेड़ा पहुंचकर तलाश शुरू की। तकनीकी मदद से छह संदिग्धों को झाड़ियों में छिपा हुआ पाया गया। पूछताछ में सभी ने डकैती की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

 

नौकरी के तीन महीने बाद ही की डकैती

खुलासे में सामने आया कि पेट्रोल पंप पर तीन महीने से काम कर रहे लवकुश माली ने अपने दोस्त प्रदीप और सियाराम के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई, फिर गांव के ही दो दोस्तों रामदेव प्रदीप वह एक नाबालिग को साथ मिल लिया। लवकुश ने दोस्तों को बताया था कि पेट्रोल पंप पर रोज लाखों की बिक्री होती है। घटना के लिए उन्होंने 15 दिन पहले ही चाकू, सब्बल, रस्सी और मुखौटे जैसी चीजें खरीदी थीं। वारदात को रात 2 बजे अंजाम दिया गया, जब सड़क पर आवाजाही कम थी।

 

नकद इनाम की घोषणा

पुलिस गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों प्रदीप सुमन (20), लवकुश सुमन (19), प्रदीप सुमन (20), रामदेव सुमन (25), सियाराम सुमन (20) निवासी टारडी खेड़ा थाना अन्ता और एक नाबालिग से आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए नकद इनाम की घोषणा की गई है।

 

लेटेस्ट खबरों के लिए पढे़ं Democraticbharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x