Home » Uncategorized » रॉकेट की स्पीड से रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

रॉकेट की स्पीड से रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

– 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म ने बीते रविवार 100 करोड़ का आंकड़ा छू बॉक्स ऑफिस हिला दिया।

 

अपनी धांसू स्क्रिप्ट और धुआंधार एक्शन सींस के चलते डायरेक्टर आदित्य धर का नाम एक बार फिर दर्शकों की जुबान पर चर्चा का विषय है। साल के अंत में थिएटरों में उतरी फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल का तुरूप का इक्का साबित होती दिख रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया।

बताते चलें ‘उरी’ फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर एक बार फिर अपनी धुआंधार स्क्रिप्ट ‘धुरंधर’ को लेकर वाहवाही बटोर रहे हैं। किरदारों की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल मुख्य किरदारों में हैं। काफी लंबे बाद बॉलीवुड की इस फिल्म ने तीन दिनों में अपनी धाकड़ कमाई से वह कर दिखाया जो बड़े बॉलीवुड स्टार्स की मच अवेटेड मूवी भी कमाल नहीं दिखा पाई।

 

रॉ एजेंट का किरदार निभाते रणवीर सिंह

जासूसी पटकथा पर बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म कंधार विमान अपहरण से शुरू होती है। इसके अलावा फिल्म में संसद पर आतंकी हमले का भी जिक्र है। इन सभी घटनाओं के बाद एक मिशन को अंजाम देने वाली प्लानिंग होती है। इतना ही नहीं, भारत एक शख्स को पाकिस्तान भेजता है, जिसे वहां के अंडरवर्ल्ड को तबाह करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इस मिशन पर जाने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि स्वयं रणवीर सिंह है। ज्ञात हो तो वह कराची के कुख्यात लायरी टाउन में जाकर रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के पास जाता है और वह उसका भरोसा जीतने की कोशिश करता है।

 

आदित्य धर का जबरदस्त डायरेक्शन

अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियाें में।

बताते चलें कि इस फिल्म को आदित्य धरने इतनी शानदार तरीके से डायरेक्ट किया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वही फिल्म के किरदारों में जिन एक्ट्रर्स की एक्टिंग की जमकर चर्चा हो रही है, उनमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना भी शामिल हैं।

 

तीन दिनों में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ती ‘धुरंधर’

280 करोड रुपए के बजट में बनी रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इतना ही नहीं, इसने अपने पहले वीकेंड तक दुनिया भर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। पहले दिन की कमाई की बात करें तो यह आंकड़ा 28 करोड़ रहा। वहीं शनिवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की धांसू कमाई करते हुए तीसरे दिन रॉकेट की तरह आसमान में उड़ान भरते हुए फिल्म ने 43 करोड़ रुपए कमाए। बताते चलें कि महज तीन दिन मैं ही फिल्म में 103 करोड़ रुपए कम कर खुद को ‘ए’ लिस्ट मूवी की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है।

यह भी देखें: रात में 2 बजे फोन पर रोती बेटी से पिता ने आखिर ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल

वर्ल्डवाइड कमाई में भी ‘धुरंधर’

फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो विदेश में भी इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दो दिनों में फिल्म ने जहां करीब 90 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं तीन दिनों में फिल्म तकरीबन 158 करोड़ रुपए कमाई कर चुकी है।

 

रणवीर सिंह के लिए बनी ‘धुरंधर’ नंबर वन

आपको यह भी बताते चले कि रणवीर सिंह की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ रही है पर हाल ही में धुरंधर जिस तरह के नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। उससे पता चलता है कि यह फिल्म रणवीर सिंह की करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। ‘पद्मावत’ की कमाई को पीछे छोड़ते हुए ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की नंबर वन फिल्म से आगे निकल गई है। ‘पद्मावत’ ने जहां पहले 3 दिनों में 83 करोड़ रुपए की कमाई की थी, उस लिहाज से देखें तो ‘धुरंधर’ काफी आगे निकल गई है।

 

ऐसी ही खबरों के लिए पढ़ते रहें: DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x