Home » क्राइम » ऑपरेशन सिंदूर की खुफिया जानकारी भेजी थी पाक, जैसलमेर से ISI का नया जासूस गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर की खुफिया जानकारी भेजी थी पाक, जैसलमेर से ISI का नया जासूस गिरफ्तार

– भारतीय सेना की जासूसी कर रहा था हनीफ खान, जैसलमेर से इस साल चार आरोपी पकड़े जा चुके

 

जयपुर। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से पाक जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने पाकिस्तान को सेना के मूवमेंट की जानकारी दी थी। यह सोशल मीडिया के जरिए पाक खुफिया एजेंसी ISI से सम्पर्क में था। पैसों के लालच में वह सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। आपको बता दें कि वर्ष 2025 में जैसलमेर से जासूसी के आरोप में यह चौथी गिरफ्तारी है।

एजेंसी रख रही थी नजर, संदिग्ध गतिविधि लगने पर दबोचा

सीआईडी (सुरक्षा) के महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सीआईडी इंटेलिजेंस प्रदेश में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी। इस दौरान उन्हें जैसलमेर के पीटीएम मोहनगढ़ निवासी हनीफ खान (47) की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जांच में पता चला कि हनीफ खान सोशल मीडिया के जरिए पाक खुफिया एजेंसी के लगातार सम्पर्क में था।

बॉर्डर पर रहने का उठाता भरपूर फायदा

महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि हनीफ खान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बहला गांव का रहने वाला है। इस वजह से उसका सीमावर्ती क्षेत्रों मोहनगढ़, घड़साना और अन्य जगह पर आसानी से आना- जाना था। पूछताछ में पता चला कि वह महत्वपूर्ण सैन्य संस्थानों और सेना के मूवमेंट की जानकारी रखता था। वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था और सेना के आवागमन की जानकारी साझा कर रहा था।

एजेंसियों को मिले पुख्ता सबूत

जयपुर में विभिन्न आसूचना एजेंसियों की पूछताछ एवं मोबाइल तकनीकी जांच में यह भी साबित हुआ कि वह पैसों के बदले सेना की सामरिक जानकारी आईएसआई को दे रहा था। इन गंभीर आरोपों के पुख्ता सबूत मिलने के बाद सीआईडी इंटेलिजेंस ने राजकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर हनीफ खान को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x