– आरोपियों के पास से हजारों कुर्तियों के नग और टवेरा गाड़ी की जब्त
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस सम्बंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हजारों कुर्तियों के नग और वारदात के काम आने वाली टवेरा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लिया है। इन्होंने पूछताछ में वारदात करना स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
12 बोरे भरकर कपड़ा चोरी कर ले गए
पुलिस ने बताया कि परिवादी मुकेश चौधरी ने शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि डिग्गी मालपुरा रोड स्थित अशोक विहार में उनके दादा की फैक्ट्री है। तीन अज्ञात व्यक्ति टवेरा से आए और फैक्ट्री से 12 बोरे भरकर कपड़ा चोरी करके ले गए। इस पर मुहाना थाना पुलिस ने जांच शुरू की। टीम ने मुहाना थाना क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों के रात के फुटेज चैक किए। इसमें आरोपियों के आने-जाने के रूट को देखा। चोरों की कार्यशैली को देखकर पुलिस को अंदाजा लग गया था कि ये प्रोफेशनल चोर हैं। क्योंकि, वे पुलिस की कार्यशैली से वाकिफ थे। लेकिन, पुलिस ने चोरों को छकाते हुए आखिर उनकी पहचान कर ही ली।
आखिर पुलिस ने पकड़कर बरामद किया माल
पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान टोंक निवासी राजू दास, निवाई निवासी निर्मल सिंह उर्फ कान्हा और महेन्द्र मीना निवासी फागी के रूप में की। पुलिस ने लगातार आरोपियों का पीछा किया। इस पर आरोपी माल को छिपाकर जयपुर से टोंक होते हुए कोटा चले गए। इस दौरान हैड कांस्टेबल शिवसिंह और कांस्टेबल भंवरलाल ने लगातार इनका पीछा किया। आखिरकार इन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनसे माल बरामद कर लिया गया है। इनसे पूछताछ में अन्य वारदातों के भी खुलासे की उम्मीद है।
संगरिया विकास जैन हत्याकांड का 60 घंटे में खुलासा
आदतन अपराधी है राजू दास
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू दास पूर्व में सांगानेर सदर में चर्चित मोहन गुर्जर पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य अभियुक्त रह चुका है। यह जयपुर में आधा दर्जन से अधिक मामलों में जेल भी जा चुका है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें: DEMOCRATICBHARAT.COM