-जबलपुर के रहने वाले सतीश सनपाल का घर दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में है
-8000 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक है सतीश
-2034 तक दुनिया के 10 अरबपतियों में शुमार होना चाहते हैं सतीश

जयपुर। भारतीयों के लिए पहले अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में काम करना बेहद चलन में था। परंतु आज इसके उलट खाड़ी देश भारतीयों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। हजारों की संख्या में हर साल लोग बेहतर भविष्य को लेकर कतर, यूएई और सऊदी अरब जैसे देश की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसी ही कहानी है जबलपुर से यूएई बसे मशहूर बिजनेसमैन सतीश सनपाल की।
बुर्ज खलीफा में है घर
मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर जबलपुर के सतीश अब दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में रहते हैं। इनकी कहानी हर उस भारतीय के लिए एक मिसाल है जो छोटे शहरों से भी होकर बड़े बनने के सपने देखते हैं। हालांकि उनका यह सफर आसान बिल्कुल नहीं था। छोटी सी उम्र में पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने किराने की दुकान खोली और कुछ ही सालों में मेहनत के बलबूते अपना नाम दुबई के बड़े बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल कर लिया।
बिजनेस डूब जाने पर भी, नहीं टूटा मनोबल
सतीश सनपाल पढ़ाई को लेकर कोई रुचि नहीं रखते थे नतीजा आठवीं कक्षा में पढ़ाई को बीच में छोड़कर उन्होंने बिजनेस करने का फैसला किया। इसके लिए उनकी मां ने उन्हें ₹80000 दिए। उस वक्त सतीश की उम्र महज 15 साल थी। मां के दिए हुए पैसों से उन्होंने राशन की दुकान खोली। लेकिन 2 साल के भीतर भी कोई मुनाफा न होते देख उन्हें वह बंद करनी पड़ी। बावजूद इसके सतीश का मनोबल सातवें आसमान पर था। वे ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं थे, फिर भी सतीश किसी के नीचे काम नहीं करना चाहते थे। उन्होंने ठान लिया था कि वह कामयाब होकर ही दिखाएंगे। इसी बीच अचानक उन्हें दुबई घूमने का मौका मिला। फिर क्या था, उनके लिए यहीं से सब कुछ बदल गया।
लगा दुबई ही है, सपनों का शहर
सतीश को दुबई जाने का मौका 11 साल पहले मिला। अपने सपनों जैसा शहर पाकर उन्होंने यही से एक नई शुरुआत करने की ठानी। हालांकि उन्हें किसी चीज की ज्यादा जानकारी तो नहीं थी, पर आखिरकार स्टॉक मार्केट को लेकर रुचि उनके काम आई। उन्होंने छोटे ग्राहकों को स्टॉक मार्केट के दलालों से मिलवाने का काम शुरू किया। यही अनुभव उनके इस कदर काम आया उन्होंने दूसरे कई बिजनेस में भी हाथ आजमाया।
2018 में बनाई कंपनी
2018 में उन्होंने ANAX नामक कंपनी की नींव रखी। आज यह कंपनी तीन बड़े क्षेत्र में निवेश करती है। जिनमें डेवलपमेंट्स, हॉस्पिटैलिटी, ANAX कैपिटल आदि नाम शामिल हैं। उनकी यह कंपनी लगातार ऊंचाइयों के नए मापदंडों को छू रही है। जबलपुर की गलियों में देखे छोटे-छोटे सपनों ने आज सतीश को टॉप बिजनेसमैनों में शुमार कर दिया है।
कोरोना काल में मिला फायदा

वैसे यहां सवाल यह है कि सतीश ने अपने बिजनेस को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक कैसे पहुंचाया? इसका श्रेय वह कोरोना काल को देते हैं। जब पूरी दुनिया ठप्प पड़ गई थी, सतीश तब भी काम कर रहे थे। इस दौरान दुबई में प्रॉपर्टी काफी सस्ती हो गई और सतीश ने इसी मौके का फायदा उठाकर निवेश करना शुरू किया। वहीं अब इन प्रॉपर्टीज के दाम आसमान छूने लगे हैं। नतीजा, सतीश की फर्श से अर्श तक पहुंचाने की कहानी लोगों के लिए मिसाल बन चुकी है।
सपने अभी और भी हैं
सतीश दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में अपने परिवार के साथ रहते हैं कई लग्जरी करें और या उनके पास है इतना ही नहीं, वे 2034 तक दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में अपना नाम बनाना चाहते हैं इसके अलावा उनकी कंपनी चार नए रियल स्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है।
कितनी है सतीश की नेट वर्थ

आंकड़ों की माने तो सतीश की नेटवर्क तकरीबन 8000 करोड रुपए बताई जाती है उनके पास 35 करोड़ की बुगाती चिरॉन और पांच रोल्स-रॉयस कार भी हैं। हाल ही में सतीश ने अपनी बेटी के जन्मदिन को बेहद धूमधाम से मनाया और वे चर्चा में तब आए, जब उन्होंने अपनी बेटी को पिंक रोल्स-रॉयस कार तोहफे में दी।
ऐसी ही खबरों के लिए देखें: DemocraticBharat.com






