Home » टेक्नोलॉजी » काले गोले से हो अनजान… तो जानिए इसी में बसी है आईफोन की जान

काले गोले से हो अनजान… तो जानिए इसी में बसी है आईफोन की जान

– क्या कभी आपने आईफोन के कैमरा के बगल में मौजूद काले रंग के गोले पर ध्यान दिया है? बता दें कि यह हर प्रो मॉडल आईफोन में दिखाई देता है, जो किसी तरह का स्टाइल सिंबल नहीं है। इस ‘काले गोले’ की खूबियां जानकर कहीं आप भी दांतों तले उंगलियां ना दबा लें।

 

आमिर खान की मूवी पीके के मशहूर डायलॉग “कौन से गोले से हो भाई?” तो आपको याद ही होगा। लेकिन यहां हम जिस गोले की बात करने वाले हैं वह फोन के कैमरे के पास मौजूद एक फीचर है। जिसे देखा तो हम सभी ने है, लेकिन बात इसके फायदे की हो तो जानते कुछ भी नहीं। तो देर किस बात की, इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर फोन के कैमरे के पास यह ‘काला गोला’ क्या है?

 

क्या है LiDar स्कैनर

अगर आपने कभी आईफोन के कैमरा के बगल में मौजूद काले रंग के गोले पर ध्यान दिया है? यह आपको आईफोन के तमाम प्रो मॉडल्स यानी कि तीन कैमरा वाले आईफोन पर देखने को मिलता है। इसे देखकर बस यूं ही आपके मन में यह सवाल भी आया है कि क्या यह कोई छिपा हुआ चौथा कैमरा है या फिर कुछ और? यह कोई कैमरा नहीं, बल्कि एक खास तरह का सेंसर है जिसे LiDar स्कैनर कहा जाता है। बहुत से आईफोन यूजर्स को भी इस कमाल के सेंसर और इसकी पावर के बारे में नहीं पता होगा। तो देर किस बात की चलिए आज हम आपको डिटेल में बताते हैं कि कैमरा के बगल में मौजूद इस काले गोले की मदद से आप और क्या-क्या कर सकते हैं।

 

कौन-कौन से करता है काम

एप्पल अपने आईफोन के सभी प्रो मॉडल्स में कमरे के साथ के साथ काले रंग का सेंसर देता आ रहा है। इसे LiDar स्कैनर कहा जाता है। ऐसा सेंसर, जो लेजर टेक्नोलॉजी की मदद से अपने सामने मौजूद चीजों की दूरी और आकार को मापता है। बता दें कि इससे निकलने वाली तेज रोशनी को आंखों से देख पाना हमारे बस में नहीं है। इसके अलावा यह काले रंग का गोला आपकी फोटो और वीडियोग्राफी को बेहतर बनाने के साथ-साथ 3डी मैपिंग, कमरे का सही माप, शानदार ऑटोफोकस, AR इफेक्ट और कम रोशनी में शानदार फोटो-वीडियो शूट करने के भी काम आता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो इसकी मदद से आपका फोन उस तरह से चीजों को देखता है जिस तरीके से आप और हम चीजों को अपनी आंखों से देखते हैं।

 

नाइट विजन में बेहतरीन फोटो

आमतौर पर अंधेरे में फोन से फोटो लेना मुश्किल लगता है लेकिन यह LiDar स्कैनर इस काम को बहुत ही आसान बनाता है। इसकी मदद से आपका फोन बहुत तेजी से ऑटोफोकस कर पाता है। खुद एप्पल की मानें तो LiDar सेंसर की हेल्प से फोन का कैमरा लगभग 6 गुना ज्यादा काम करता है। खासतौर पर तब जब आपको तुरंत नाइट विजन में किसी चीज की फोटो क्लिक करनी हो। इस सेंसर की खासियत यह भी है कि इसे आपको अलग से एक्टिवेट नहीं करना पड़ता। जब भी आप फोन के कैमरे से फोटो क्लिक करते हैं, तो यह खुद ही एक्टिव होकर आउटपुट को बेहतर बनाता है।

 

इंटीरियर डिजाइनर जैसा है काम

अगर आप घर में कोई फर्नीचर या दूसरा सामान लाने की सोच रहे हैं तो LiDar सेंसर चुटकी बजाते ही यह भी बता देगा कि वह सामान आपके घर में कहां और कैसा लगेगा।
LiDar सेंसर इतने बेहतरीन तरीके से काम करता है कि कोई 3D मॉडल आपके कमरे में लगने के बाद किस तरह का लुक देगा, इस बात की जानकारी बिना किसी इंटीरियर डिजाइनर की मदद के अपने प्रो आईफोन के जरिए घर बैठे ले सकते हैं।

 

चीजों को नापने में ए-वन

LiDar सेंसर के जरिए आप अपने आसपास की चीजों को बेहद सटीक तरीके से नाप सकते हैं। यह ऐसे समय पर काम आता है जब आपके पास नापने के लिए कोई टूल न हो। इसके लिए आप आईफोन की अपनी मेजरमेंट एप का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। LiDar सेंसर ने नापने के तरीकों एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है।

 

यह भी देखें: रॉकेट की स्पीड से रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

 

एंजॉय करें VR गेम्स

नॉर्मल फोन की बात करें तो उन पर VR गेम्स खेलते समय आपको कई तरह के ग्लिच और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं आईफोन यूजर्स के लिए LiDar सेंसर का धांसू फीचर है, VR गेम्स। आईफोन गेमर्स के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं। इसकी मदद से न केवल आप स्मूदली गेम्स खेल सकते हैं। बल्कि यह आपको ऐसा एक्सपीरियंस देता है, जो आपको खेल की अलग दुनिया में ले जाता है।

 

कमरे तक को कर सकता है स्कैन

LiDar सेंसर की हेल्प से आप अपने कमरे तक को स्कैन कर सकते हैं और उसका एक 3D मॉडल भी बना सकते हैं। आपको जरूरत है तो बस Canvas: LiDAR 3D measurement नाम के ऐप को डाउनलोड करने की। इसके बाद तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी चीज या अपने कमरे तक को स्कैन कर उसका 3D मॉडल बना सकते हैं।

 

ऐसी ही खबरों के लिए पढ़ते रहें: DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x