Home » राजस्थान » विदेशी पर्यटकों पर अब होटल मालिकों को रखनी होगी नजर, वरना सीआईडी लेगी खबर

विदेशी पर्यटकों पर अब होटल मालिकों को रखनी होगी नजर, वरना सीआईडी लेगी खबर

– इमीग्रेशन एवं फॉरेन एक्ट के कड़े हुए प्रावधान, सीआईडी के एडिशनल एसपी ने होटल मालिकों को दी जानकारी

 

जयपुर। विदेशी पर्यटकों की हर गतिविधि पर अब होटल मालिकों को नजर रखनी पडे़गी। यदि होटल प्रबंधक को विदेशी पर्यटकों की गतिविधि संदिग्ध लगती है तो तुरंत उसकी सूचना सीआईडी-सीबी को देनी होगी। भारत में कई आपराधिक घटनाओं में विदेशियों का हाथ होने के सबूत मिलने के बाद इमीग्रेशन एवं फॉरेन एक्ट ने अब कानून में कड़े प्रावधान कर दिए हैं। होटल व्यवसायियों को नए इमीग्रेशन एवं फॉरेन एक्ट की जानकारी सीआईडी के एडिशनल एसपी धर्मेंद सागर, डिप्टी एसपी महेन्द्र गुप्ता और इंस्पेक्टर एल.एन. कुमावत ने दी। बताया जा रहा है कि कार्यशाला में करीब 450 होटल व्यवसायियों ने भाग लिया।

पहले से 6 गुना ज्यादा हुआ जुर्माना और सजा दोगुनी

एडिशनल एसपी धर्मेंद सागर ने बताया कि यदि होटल में कोई विदेशी पर्यटक आता है तो चेक इन और चेक आउट की डिटेल 24 घंटे में अपलोड करना जरूरी है। साथ ही वीजा/ पासपोर्ट की ऑरिजनल हार्ड कॉपी देखने के बाद ही विदेशी पर्यटक को एंट्री दें। विदेशी नागरिक का रिकॉर्ड भी एक वर्ष तक रखना जरूरी होगा। ऐसा ना करने पर होटल मालिक को रोज का प्रति पर्यटक 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। एसपी ने बताया कि नए कानून में 2 साल की सजा का भी प्रावधान है। आपको बता दें कि पहले सिर्फ चेक इन की जानकारी ही देनी होती थी। वहीं 50 हजार जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान था। वहीं पहले विदेशी नागरिक का रिकॉर्ड रखने की भी कोई बाध्यता नहीं थी।

होटल मालिकों को बरतनी होगी ज्यादा सतर्कता

नए कानून के मुताबिक यदि पर्यटकों को होटल में सुविधा सम्बंधी सहित कोई भी परेशानी आई तो वे पुलिस स्टेशन में शिकायत कर सकेंगे। वहीं अब हैड कांस्टेबल स्तर का अधिकारी भी कार्रवाई के लिए अधिकृत होंगे। पहले इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी ही कार्रवाई के लिए अधिकृत थे। जानकारों का कहना है कि नए नियमों के चलते होटल मालिकों को अब अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

पर्यटन व्यवसाय में आएगी कमी

होटल व्यवसायियों का कहना है कि नए कानून से होटल मालिक विदेशी पर्यटकों को रूम देने में डरेंगे। वहीं इससे विदेशी पर्यटकों की संख्या
में भी कमी आएगी। व्यवसायियों का कहना है कि पहले ही राजस्थान में विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आ गई है, अब इससे
इनकी संख्या नगण्य हो जाएगी।

कार्यशाला में ये रहे मौजूद

होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के अध्यक्ष दिलीप तिवारी, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव विपुल वेणी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, सहसचिव मनीष विधानी, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान और उपाध्यक्ष रणविजय सिंह भी मौजूद रहे।


ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x