– पुलिस ने बरामद की धार्मिक सामग्री, मुरादाबाद और जयपुर तक जुड़े आरोपियों के तार
illegal conversion: अलवर। अलवर जिला पुलिस ने हिन्दू महिला और पुरुषों को जबरन ईसाई धर्म अपनाने को विवश करने के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गरीब हिन्दू परिवारों को प्रलोभन और भय दिखाकर ईसाई धर्म अपनाने को कहते थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार मुरादाबाद और जयपुर तक जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से धार्मिक सामग्री भी बरामद की है।
हिन्दू धर्म के खिलाफ लोगों में जहर भर रहे थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नैनापुर गांव के एक परिवादी ने अवैध धर्मांतरण के सम्बंध में शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि गरीब हिन्दू परिवारों को मोटी रकम का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को विवश किया जा रहा है। ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका और लक्ष्मणगढ़ वृत्ताधिकारी कैलाश जिन्दल के सुपरविजन में बड़ौदामेव की टीम गठित की गई। बड़ौदामेव एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इसमें सामने आया कि आरोपी हिन्दू धर्म के खिलाफ गलत बातें लोगों को सिखा रहे थे। गवाहों के बयान के अलावा आरोपियों के पास से पैन ड्राइव और धार्मिक सामग्री भी बरामद की गई। इन्हीं के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण का आरोप प्रमाणित माना गया। पुलिस ने सबूतों के आधार पर बड़ौदामेव में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें: मौलवी वीडियो कॉल से बनाता अश्लील वीडियो फिर करता ब्लैकमेल, बांग्लादेश के लोगों को भी बनाया शिकार
फंडिंग करने वाले का पता लगा रही पुलिस
एसपी चौधरी ने बताया कि सबूतों के आधार पर पुलिस ने 5 व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के तार अलवर, मुरादाबाद और जयपुर तक जुड़े हुए हैं। आरोपी प्रशान्त जाटव (25) बहाला थाना एमआईए अलवर, रामनारायण बैरवा (48) व महेश मेघवाल (24) मालाखेडा अलवर, केशव वैदादा (39) जगतपुरा, जयपुर और रोहित जाटव (25) पैगम्बरपुर थाना कांठ मुरादाबाद के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पीछे की फंडिंग या संगठन की जांच कर रही है। प्रकरण में जांच जारी है।