– डीग के श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित श्रीकृष्ण बलराम गो-आराधन महोत्सव में मंत्री ने दिखाया गो प्रेम
डीग/जयपुर। गाय सिर्फ भारत ही नहीं विश्व की माता है। सनातन संस्कृति में पहाड़, नदी और वृक्ष से भी ज्यादा गाय के पूजन का महत्व है। गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिलना ही चाहिए। यह कहना है पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत का। मंत्री कुमावत ने डीग स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित श्रीकृष्ण बलराम गो-आराधन महोत्सव में कहा कि कुछ लोग सनातन को बदनाम करते हैं, बीमारी की संज्ञा देते हैं और मिटाने की साजिश करते हैं। आपको बता दें कि इस महोत्सव में श्रीरैवासा धाम श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं वृंदावन धाम श्रीमलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज रोजाना श्रीमद्भागवत पाठ और सहस्त्र चंडी यज्ञ के साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
पहले की कई सरकारों ने कमजोर की सनातन संस्कृति

मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पहले के कालखंडों में कई सरकार ऐसी आईं, जिन्होंने सनातन संस्कृति को कमजोर करने का काम किया और गो माता के प्रति भी रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गो कल्याण के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गो शालाओं का अनुदान बढ़ाया और हर पंचायत स्तर पर गोशाला विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सनातन संस्कृति के क्षय से बढ़ा परिवार में बिखराव
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के क्षय से घर परिवार में बिखराव बढ़ता है। उन्होंने गाय सनातन के संरक्षण के लिए श्रीजड़खोर गोधाम और स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज की सराहना की। उन्होंने गो संरक्षण, संवर्धन के लिए श्रीजड़खोर गोधाम के प्रकल्पों और कार्यों को अनुकरणीय बताया।
बड़े-बड़े संत कर रहे शिरकत

आपको बता दें कि श्रीजड़खोर गोधाम में इस नवरात्र गो अराधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोजाना श्रीमद्भागवत का पाठ, सहस्त्र चंडी यज्ञ के साथ अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें श्रीरैवासा धाम श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं वृंदावन धाम श्रीमलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज के साथ मान मंदिर वाले रमेश बाबा, जगद्गुरु नाभपीठाधीश्वर सुतीलक्षण दास महाराज, जगद्गुरु राम कबीर द्वाराचार्य रामप्रवेश देवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, परमपूज्य अनंतदास महाराज, परमपूज्य श्रीरसिया बाबा, जगद्गुरु भावानन्द द्वाराचार्य महाराज, अवधेश दास महाराज और अनेक संत महापुरुष शिरकत कर रहे हैं।
प्रकाशदास महाराज कल बहाएंगे भजनों की गंगा
श्रीरैवासा धाम श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं वृंदावन धाम श्रीमलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज की कथा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सांयकालीन भजन संध्या में परमपूज्य संत श्रीप्रकाशदास महाराज भजन गाएंगे। श्री सुरभि सहस्त्रचण्डी यज्ञ का आयोजन होगा। देश के कई वरिष्ठ संतों का आगमन भी रहेगा।