– रसोई घर में सब्जियों की जान कहलाने वाला धनिया अब सौंदर्य जगत का नया रॉकस्टार बन चुका है।
स्वाद और सुगंध के राजा धनिए को हाल ही के वर्षों में ब्यूटी वर्ल्ड का नया रॉकस्टार माना जाने लगा है। यूं तो सब्जियों का जायका बढ़ाने के लिए धनिए को सर्दियों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लेटेस्ट ट्रेंड्स की मानें तो जब से धनिए की ब्यूटी वर्ल्ड में एंट्री हुई है, तब से यह अपने औषधिय गुणों से ब्यूटी क्वीन के लिए उनका किंग बन गया है।
जादुई जड़ी-बूटी से कम नहीं है धनिया
जादुई जड़ी-बूटी धनिए के रेगुलर इस्तेमाल से न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है बल्कि यह पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। बताते चलें कि हीमोग्लोबिन को बढ़ाने और स्किन संबंधित इलाज में भी यह बेहद कारगर साबित हो रहा है। शरीर में पितवात को संतुलित करने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली धनिए की हरी पत्तियां शरीर में टॉक्सिन को कम कर चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने का काम भी करती है। नतीजा,चेहरे का निखार देखते ही बनता है।
धनिए है हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट

सौंदर्य जगत में आजकल कील-मुंहासे के लिए तथा खुश्क त्वचा काले धब्बों के इलाज के लिए धनिए को हर्बल ब्यूटी प्रोडक्टस के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इसकी हरी पत्तियां चबाने से रूखी और बेजान त्वचा में निखार आता है। माना जाता है ताजे धनिए में विटामिन-सी, वीटा कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण होते हैं जो बेजान त्वचा के लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है। इसके अलावा इसकी सुगंध से ही मेंटली और फिजिकली फ्रेशनेस का एहसास होता है, जिससे आपकी त्वचा मुलायम, कोमल तथा चमकदार बनती है।
सर जो तेरा चकराए, तो धनिया आजमाएं
बेजान स्कैल्प को ताजगी और स्फूर्ति देने के लिए धनिया के पत्तों को पीसकर, थोड़ा से शहद के साथ मिलकर इसका पेस्ट तैयार करें। यह पेस्ट स्कैल्प के लिए तेल मालिश जैसी ताजगी देने जैसा है। इतना ही नहीं, स्कैल्प पर होने वाली खुजली और खुश्की को दूर करने में धनिए की पत्तियों का पेस्ट बहुत ही गुणकारी है। धनिए और लेमनग्रास के पेस्ट से कील-मुंहासों को आसानी से रोका जा सकता है। बस बताई विधि के अनुसार पेस्ट को तैयार करें –
एक चम्मच धनिए का रस और एक चम्मच लेमनग्रास को उबलते पानी में डालकर एक घंटे तक रहने दें। उसके बाद इससे बने पेस्ट को इफेक्टिड एरिया पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें।
फेस पैक लगा डाला चेहरा झींगा-लाला

इसके अलावा धनिया का फेस पैक भी त्वचा में चमक बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। तो चलिए करते हैं फेस पैक तैयार –
-एक फ्रेश टमाटर, हरे धनिए की कुछ पत्तियां तथा गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लीजिए।
अब टैन को कहें बाय-बाय: सनबर्न के कारण हुई टैन को दूर करने में धनिए का इस्तेमाल
आधा कप जो कॉम एक चौथाई कब दही और एक चौथाई कब धनिए के पत्तों को काटकर मिक्सी में ब्लेंड कर लें और इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन तथा स्किन में सनबर्न वाली जगहों पर 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक से गर्मियों में झुलसी त्वचा को ठंडक मिलती है।
– एक चम्मच धनिया पाउडर को एक कप सूर्यमुखी बीज, बादाम या जैतून के तेल में एक हफ्ते तक इन्फ्यूज करके बने मिश्रण को सनबर्न वाले एरिया पर लगाने से भी बहुत फायदा मिलता है।
झुर्रियां नहीं देगी स्ट्रेस
जहां तक झुर्रियों की बात है तो उसके लिए धनिए की पत्तियों के जूस को एलोवेरा जैल के साथ मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे झुर्रियों को समय से पहले आने से रोका जा सकता है।

-धनिया की पत्तियां को चावल के आते तथा दही के मिश्रण से बने फेस पैक को लगाने से चेहरे की मांसपेशियां तथा कोशिकाएं तरो-ताजा हो जाती हैं।
– ताजा धनिए की पत्तियों को ग्राइंडर में डालकर इसका पेस्ट तैयार करें और अब मलमल के कपड़े या स्टेनर की मदद से इसके जूस को अलग करें। इसी जूस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर, बने पेस्ट को रात को सोते समय चेहरे पर लगाकर सुबह ताजा पानी से धो लें। आपकी त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
गुलाबी होठों पर अब होगा, धनिए का नाम
दो चम्मच धनिए के पत्तों का जूस तथा एक चम्मच नींबू जूस को मिलाकर रात को अपने होठों पर हल्के हाथ से मसाज करें। इसे होठों पर रात भर रहने दें और सुबह उठकर ताजे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपके होंठ मुलायम तथा गुलाबी हो जाएंगे।
ऐसी ही खबरों के लिए पढ़ते रहें: DemocraticBharat.com






