-दलाल ने जैसे ही जांच अधिकारी को थमाई घूस, एसीबी ने दोनों को दबोच लिया
जयपुर। एसीबी ने अलवर कोतवाली में तैनात ASI कन्हैयालाल और दलाल मजलिस खां को 1.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी अलवर को इस बारे में शिकायत मिली। इसमें बताया गया कि परिवादी के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। उस मामले के जांच अधिकारी ASI कन्हैयालाल हैं। जांच अधिकारी कन्हैयालाल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर देने और एफआर को कोर्ट में पेश करने के लिए दलाल मजलिस खां के मार्फत 150000 रुपए की रिश्वत मांगी। घूस की रकम के लिए वह परिवादी को बार-बार परेशान कर रहा था। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने ट्रेप के लिए जाल बिछाया।
टेबल की दराज से बरामद की घूस
एसीबी ने बताया कि परिवादी घूस की रकम 1.30 लाख रुपए लेकर दलाल मजलिस खां को दे दी। इसके बाद दलाल ने यह घूस की रकम ASI कन्हैयालाल को दे दी। इसके बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि जांच अधिकारी कन्हैयालाल के कक्ष में रखी टेबल की दराज से बरामद कर ली। एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी देखें: आयकर विभाग से बकाया पैसे दिलाने के नाम पर मांगी घूस, MTS पारीक 10 हजार लेते धरा
प्राइवेट व्यक्ति को रख रखा था दलाल
एसीबी चौकी अलवर प्रथम ने उप महानिरीक्षक पुलिस-प्रथम राजेश सिंह के सुपरविजन में चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ महेन्द्र कुमार की ओर से ट्रेप कार्रवाई की गई। इस दौरान ASI कन्हैयालाल और दलाल मजलिस खां को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि दलाल प्राइवेट व्यक्ति है।






