-जनता के विरोध के चलते गोनेर में जगन्नाथ सरोवर तालाब के जीर्णोद्धार का फीता नहीं काट पाए कैलाश वर्मा
जयपुर। बगरू विधानसभा के गोनेर में आम जनता के विरोध के चलते विधायक कैलाश वर्मा फीता नहीं काट पाए। करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद विधायक को जगन्नाथ सरोवर तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किए बगैर ही लौटना पड़ा। मजेदार बात यह है कि कुछ देर पहले जेडीए ने शिलान्यास पटि्टका लगवाई थी, लेकिन दो घंटे बाद ही उसे हटाकर भी ले गए। गोनेर वासियों का आरोप है कि बगरू विधायक दो साल से उनकी सीवरेज समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं, सिर्फ फीता काटकर ही इतिश्री कर रहे हैं।
सड़क पर बह रहा सीवरेज का पानी, बीमारियों का खतरा

लोगों का कहना है कि काफी समय से पूरे गोनेर में सीवरेज लाइन डली हुई है। इस मैन लाइन का एक हिस्सा शिव कॉलोनी, न्यू कॉलोनी और कोली मोहल्ले से भी होकर जाता है। लोगों का कहना है कि करीब दो साल से इस सीवरेज का पाइप टूटकर जमीन में धंसा हुआ है। इस वजह से कई चैम्बर ओवरफ्लो होकर चॉक हो गए हैं। इससे इन कॉलोनियों की सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे कॉलोनीवासी भयंकर बदबू से परेशान हैं। मच्छर-मक्खी गंदगी लेकर खाने को भी दूषित कर रहे हैं। ऐसे में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित कई चर्म रोग होने की भी संभावना है। गंदगी के चलते इन कॉलोनियों के निवासी तो बाहर सड़क पर भी
घूमने से परहेज करते हैं।
हमने बेटियों के लिए स्कूल बनवाया तो अब सरकार कर रही मनमानी, बेटी पढ़ाओ की बात बेमानी
100 से अधिक की शिकायत, मिला सिर्फ आश्वासन
न्यू कॉलोनी निवासी पीड़ित शनिप्रकाश तिवाड़ी और शिव कॉलोनी निवासी जयशंकर व्यास ने बताया कि इन दोनों कॉलोनियों में करीब 600 लोग रहते हैं, जो पिछले दो साल से नारकीय जीवन जी रहे हैं। इनका कहना है कि दो वर्षों के दौरान बगरू विधायक कैलाश वर्मा और जेडीए को करीब 100 से अधिक बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, बगरू विधायक दो साल से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।
शिलान्यास से पहले ही पहुंचे 400 लोगों ने जताया विरोध

पीड़ित जगदीश तिवाड़ी और रामबाबू शर्मा ने बताया कि गोनेर में जगन्नाथ सरोवर तालाब का जेडीए की ओर से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। करीब 69.8 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्यक्रम का शिलान्यास सोमवार सुबह करीब 11 बजे विधायक कैलाश वर्मा को करना था। इसकी सूचना गोनेर वासियों को भी थी। ऐसे में वे करीब 300-400 लोग सुबह 10 बजे से ही विरोध-प्रदर्शन करने लग गए। उनकी मांग थी कि विधायक पहले उनकी सीवरेज समस्या को देखे और उसका समाधान कराएं। बताया जा रहा है कि इसी दौरान विधायक कैलाश वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ गोनेर बस स्टैण्ड तक पहुंच गए थे।
लोगों की समस्या देखने नहीं गए विधायक और लौटना पड़ बैरंग

बताया जा रहा है कि उन्हें लोगों के विरोध-प्रदर्शन की सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद उनके समर्थक लोगों से समझाइश करने पहुंचे। लेकिन, लोगों की मांग थी कि विधायक पहले उनकी सीवरेज की समस्या का मौका-मुआयना करें, फिर जेडीए अफसरों को बुलाकर इसे सही कराने की अवधि बताएं। इसके बाद ही शिलान्यास करने दिया जाएगा। लेकिन, विधायक कैलाश वर्मा लोगों की समस्या देखने नहीं गए। इसके करीब दो घंटे बाद जेडीए जेईएन मनोज और उनकी टीम के लोग शिलान्यास पटि्टका को हटाकर ले गए। लोगों का आरोप है कि विधायक कैलाश वर्मा लोगों की समस्याओं का हल करने के बजाय सिर्फ फीता काटने में ही लगे हुए हैं।