Home » लाइफ स्टाइल » त्योहारों की भागदौड़ में फीकी ना पड़ जाए चेहरे की रंगत, ये घरेलू नुस्खे लाएंगे निखार

त्योहारों की भागदौड़ में फीकी ना पड़ जाए चेहरे की रंगत, ये घरेलू नुस्खे लाएंगे निखार

– नवरात्रों से लेकर दीपावली तक सभी रहते हैं व्यस्त

जयपुर। बारिश थमते ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। त्योहारों पर हर कोई चाहता है कि वह आकर्षण का केन्द्र बने। ऐसे में यदि आपका लुक निखरा हुआ होगा तो त्योहारों की चमक चेहरे पर भी रहेगी। हालांकि, व्यस्त दिनचर्या के चलते हर कोई चेहरे पर ध्यान ही नहीं दे पाता है। इस वजह से स्किन में कई समस्याएं हो जाती हैं। क्योंकि, सालभर में नवरात्रों से लेकर दीपावली तक हम सबसे ज्यादा व्यस्त रहते हैं। पूजा-पांडालों में गरबा समारोह में जाने से सामाजिक मेलजोल लगातार बना रहता है। वहीं त्योहारों की शॉपिंग और तैयारियों में भी सभी लोग घरों से बाहर रहते हैं। इससे त्वचा, धूल, प्रदूषण और सूर्य की किरणों से त्वचा बेजान सी हो जाती है। यदि आप चाहते हैं कि त्योहारों की भागदौड़ में भी त्वचा खिली-खिली रहे तो पुराने समय के घरेलू नुस्खों को आजमाएं। ये नुस्खे वर्तमान दौर में भी बिना साइड इफेक्ट के कारगर साबित हो रहे हैं।

 

ग्लिसरीन फेस मास्क से आएगी नेचुरल ग्लो

ग्लिसरीन फेस मास्क को लगाने से चेहरे पर नमी बनी रहती है और त्वचा को पोषण मिलता है। इसके लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिला लें। फिर रात को सोने से पहले रुई से चेहरे पर इसे लगा लें और सुबह ताजा पानी से इसे धो लें। इससे त्वचा कोमल दिखने लगेगी। वहीं 1 चम्मच ग्लिसरीन में एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर अच्छे से मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 30 मिनट बाद इसे ताजा पानी से साफ कर लें। इस फेस मास्क को रोजाना भी लगाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करेगा। इससे खुले पोर्स बंद होंगे और झुर्रियां कम होंगी। चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आएगा। इसके अलावा एक चम्मच एलोवेरा जैल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगा लें, फिर आधा घंटे बाद ताजा पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम होगी और चेहरे पर निखार झलकेगा।

ओटमील मास्क स्किन को बनाएं हैल्दी

इसके अलावा आप ओट्स के जरिए भी चेहरे पर रौनक पा सकते हैं। ओट्स ग्लूटन फ्री होता है। ऐसे में ओटमील एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर और क्लींजर की तरह काम करता है। ओटमील स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में काफी कारगर है। इससे चेहरे का कालापन दूर होता है और रंगत में सुधार होता है। इसके लिए एक चम्मच ओटमील में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जैल को अच्छे से मिला लें। फिर चेहरे पर लगाकर आधा घंटे बाद ताजा पानी से धो लें। इस फेस पैक से कील, मुंहासों और डैड स्किन की समस्या कम होगी और त्वचा में भी नमी बनी रहेगी। साथ ही कांच की कटोरी में 2 चम्मच पिसे हुए ओट्स, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद
को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आंखों के हिस्से को छोड़कर शेष चेहरे और गले पर अच्छे से लगा लें। सूखने के बाद मास्क को गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा 2 चम्मच ओटमील, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। इस इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने के बाद साफ कर लें। ओटमील का ये फेस पैक त्वचा को सॉफ्ट और हैल्दी बनाता है।

पपीता फेस पैक में होते हैं एंटी बैक्टीरियल गुण

पपीता फेस पैक से आपके चेहरे की रौनक देखकर हर कोई तारीफ करेगा। इसके लिए एक कटोरी पपीते की स्लाइस को अच्छे से मैश कर लें। इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर दोनों को अच्छे से मिला लें। फिर 1 या 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जैल और जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर आधा घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें। इस मास्क को रोजाना लगाने से त्वचा जवां-जवां लगेगी। वहीं एक कटोरी में दो चम्मच पपीता मैश कर लें, इसमें 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चावल का आटा मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर अच्छे से धो लें। इस पैक को सप्ताह में दो-तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आधा कप मैश किया हुआ पपीता लेकर उसमें 2 चम्मच दही मिला लें, 20 मिनट चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे चेहरे को ठंडक मिलती है और स्किन निखरी हुई दिखती है। एक चम्मच पपीते में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इस फेस पैक में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे त्वचा में निखार आता है।

ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x