Home » क्राइम » क्रेटा में 40 किलो चांदी के आभूषण और 20 लाख लेकर जा रहे थे दो युवक, बिल नहीं होने पर भरतपुर पुलिस ने किए जब्त

क्रेटा में 40 किलो चांदी के आभूषण और 20 लाख लेकर जा रहे थे दो युवक, बिल नहीं होने पर भरतपुर पुलिस ने किए जब्त

– लखनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आगरा के दो युवक पुलिस हिरासत में

 

जयपुर। भरतपुर की लखनपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 40.296 किलो चांदी के आभूषण और 20 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने इस सम्बंध में आगरा निवासी रचित जैन (26) और नितिन शर्मा (18) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि यह संदिग्ध खेप कहां से लाई जा रही थी और किसे देने जा रहे थे। आपको बता दें कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

नाकाबंदी में पुलिस ने 10 क्विंटल से ज्यादा पकड़ा डोडा-चूरा, कीमत 1.60 करोड़

बिल नहीं देने पर चांदी के आभूषण और नकदी की जब्त

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई एदल सिंह के नेतृत्व में टीम ने यूपी नम्बर की क्रेटा कार को रुकवाकर तलाशी ली। इसमें चांदी के बिछिया और चैन भारी मात्रा में रखे हुए थे। इन सभी का वजन 40 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है। वहीं 20 लाख रुपए की नकदी भी मिली। पुलिस ने कार सवार दो युवकों से जब इस बारे में पूछा और इसके बिल मांगे तो उनके पास नहीं थे। इस पर पुलिस ने  तुरंत चांदी के आभूषण और नकदी जब्त कर ली। थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x