– जयपुर पूर्व के कानोता थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक बनेसिंह को एसीबी ने किया ट्रैप
जयपुर। जयपुर एसीबी ने कानोता थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक बनेसिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सहायक उप निरीक्षक ने घूस की यह रकम परिवाद पर विपक्षी पार्टी को पाबंद कराने के लिए मांगी थी। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीबी की ओर से इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी। आपको बता दें कि एसीबी की जयपुर ईकाई ने यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर की।
घूस की रकम देने के लिए पीड़ित पक्ष को कर रहा था परेशान
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई इस सम्बंध में एक शिकायत मिली थी। इसमें पीड़ित ने बताया कि उसने कानोता थाने में परिवाद दिया था। जयपुर पूर्व के कानोता थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक बनेसिंह ने विपक्षी पार्टी को पाबंद कराने और परिवाद को फाइल करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसे लेकर बनेसिंह पीड़ित पक्ष को काफी दिनों से परेशान भी कर रहा था।
ट्रैप करने के लिए बिछाया जाल
एसीबी को सत्यापन में शिकायत सही मिली। इसके बाद उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय आनन्द शर्मा के सुपरविजन में अति. पुलिस अधीक्षक ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, भूपेन्द्र के नेतृत्व में बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी सहायक उप निरीक्षक बनेसिंह को परिवादी से 30,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।