Home » क्राइम » अहमदाबाद में पहचान छिपाकर रह रहा था नकली नोटों का इनामी सरगना, पुलिस ने ऐसे दबोचा

अहमदाबाद में पहचान छिपाकर रह रहा था नकली नोटों का इनामी सरगना, पुलिस ने ऐसे दबोचा

– पुलिस ने 10 हजार इनाम कर रखा था घोषित, 2 साल से चल रहा था फरार

 

झालावाड़। झालावाड़ पुलिस ने नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश कर राज्य स्तरीय अपराधी अमरचंद उर्फ राधे मीणा को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। इस पर पुलिस ने 10 हजार इनाम घोषित कर रखा था। अकलेरा निवासी यह अपराधी पिछले दो वर्षों से अपनी पहचान छिपाकर गुजरात में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि यह शातिर अपराधी नकली नोट बनाने और फिर उन्हें चलाने में माहिर था।

जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अपराधी अमरचंद उर्फ राधे मीणा नकली मुद्रा के मामले में कई राज्यों में वांछित था यह अकलेरा थाने में वर्ष 2023 के जाली नोट मामले में फरार चल रहा था। यह अपराधी थाना, वृत्त और जिला स्तर पर टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल था।

दिल्ली सहित कई राज्यों में था वांछित

पुलिस की गिरफ्त में आया नकली नोटों के रैकेट का राज्य स्तरीय सरगना अमरचंद उर्फ राधे मीणा।
पुलिस की गिरफ्त में आया नकली नोटों के रैकेट का राज्य स्तरीय सरगना अमरचंद उर्फ राधे मीणा।

एसपी ने बताया कि अमरचंद सिर्फ झालावाड़ में ही नहीं बल्कि पुलिस थाना कोतवाली अजमेर, पुलिस थाना ब्यावर सिटी, जिला ब्यावर और नई दिल्ली क्राइम ब्रांच में भी नकली नोट बनाने और चलाने के मामलों में वांछित था। यह अपराधी अपने शातिर तरीकों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन झालावाड़ पुलिस की विशेष टीम ने आखिरकार उसे ढूंढ निकाला। एसपी कुमार ने बताया कि पुलिस थाना अकलेरा की टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की।

आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया

पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, जहां अमरचंद अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली इस टीम में एसएचओ भूपेश शर्मा, हैड कांस्टेबल महेंद्र और कांस्टेबल लखनलाल, दयालचंद, और केसाराम शामिल थे।

ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x