– अलवर पुलिस का ऑपरेशन साइबर संग्राम सफल, धोलागढ़ देवी से आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत मौलवी सोयव खान (22) को गिरफ्तार किया है। यह मौलवी धोलागढ़ देवी इलाके में अश्लील वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने सोयव को उसके ठिकाने से दबोच लिया। बताया जा रहा है कि सोयव एक मदरसे में शिक्षक के रूप में काम करता है। उसने बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों के लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया था।
मोबाइल के जरिए कर रहा था ठगी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गोठड़ा खुर्द गांव निवासी सोयव खान मेव नामक व्यक्ति गांव के पहाड़ की तलहटी में मोबाइल के जरिए ठगी कर रहा है। एसएचओ संजय कुमार मय टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोयव को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। सोयव एक मदरसे में शिक्षक के रूप में काम करता है।
चेन्नई की फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में पा ली नौकरी, पुलिस ने दो को दबोचा
अनजान वीडियो कॉल या लिंक से रहें सावधान
एसपी चौधरी ने बताया कि सोयव पीड़ितों को वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्ड किए गए अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजता था। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने या उनके परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर वह लोगों से पैसे ऐंठता था। उसके मोबाइल की जांच में बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों के नंबरों पर की गई चैटिंग, न्यूड वीडियो और पैसे लेने के सबूत मिले हैं। अलवर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान वीडियो कॉल या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
ऐसी ही खबरों के लिए देखें DemocraticBharat.com