Home » क्राइम » भारत-पाक सीमा के गडरा थाने पर पहुंचे डीजीपी, कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

भारत-पाक सीमा के गडरा थाने पर पहुंचे डीजीपी, कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

– डीजीपी राजीव कुमार शर्मा जोधपुर संभाग के बाड़मेर दौरे पर


बाड़मेर।
पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के लिए जोधपुर संभाग के दौरे पर पहुंचे। डीजीपी बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गडरा रोड पहुंचे। उन्होंने भारत-पाक सीमा से मात्र 5 किमी. दूर गडरा रोड थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों से कानून-व्यवस्था और अपराधों की प्रकृति के बारे में जानकारी ली। डीजीपी ने थाने में दस्तावेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने के जवानों से भी संवाद किया। उन्होंने जवानों की समस्याएं भी सुनीं और निराकरण का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने जवानों के साथ रात्रि भोज भी किया।

संगरिया विकास जैन हत्याकांड का 60 घंटे में खुलासा

भारत-पाक सीमा के गडरा थाने पर पहुंचे डीजीपी
डीजीपी राजीव शर्मा गडरा थाने में पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए।

सेना के पराक्रम की खुलकर की सराहना

भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे डीजीपी
भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना के अफसरों से मिलते डीजीपी राजीव शर्मा।

इसके बाद डीजीपी राजीव शर्मा भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे। उन्होंने मुनाबाव सीमा चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। डीजीपी ने अंतराष्ट्रीय सीमा और सुरक्षा गतिविधियों और बीटिंग रिट्रीट समारोह की जानकारी ली। उन्होंने सेना के जवानों से भी संवाद किया। साथ ही सेना के अनुशासन व साहसिक कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के जवानों के पराक्रम की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने सेना को भरोसा दिलाया कि “राजस्थान पुलिस हमेशा सेना के सहयोग के लिए तत्पर है।” आपको बता दें कि सीमावर्ती इलाके में डीजीपी के दौरे से जहां सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाता है, वहीं पुलिस और सेना के बीच आपसी तालमेल भी मजबूत होता है।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें: DEMOCRATICBHARAT.COM

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x