– होटल सनसिटी फायरिंग का आरोपी प्रदीप छीपा उर्फ पीसी को नाकाबंदी में दबोचा
चूरू। चूरू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना के सदस्य प्रदीप छीपा उर्फ पीसी (21) को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर गाजूसर का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से अवैध देसी कट्टा भी जब्त किया है। आपको बता दें कि बीकानेर रेंज के आईजी हेमन्त शर्मा के निर्देश पर नशाखोरी और अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत की गई नाकाबंदी में यह बदमाश पकड़ा गया है।
पुलिस को देख भागने लगा आरोपी
पुलिस चूरू के बुकलसर फांटा के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत उसे रोका और तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। इस पर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी जय यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रदीप छीपा स्वयं को गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग का सदस्य बताता है। वह इस गैंग के जरिए संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। साथियों के साथ मिलकर बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
यह भी देखें: पहले डमी अभ्यर्थी बैठाया और फिर BSC की फर्जी डिग्री लगाकर बन गया पटवारी
पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने बताया कि बदमाश प्रदीप छीपा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह पहले भी पुलिस थाना कोतवाली चूरू के क्षेत्र में स्थित होटल सनसिटी में हुई फायरिंग की घटना में आरोपी रहा है। यह फायरिंग भी गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना के निर्देशों पर की गई थी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर को पकड़ने में इनकी रही भूमिका
नशाखोरी और अवैध हथियारों पर लगाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार और वृत्ताधिकारी सरदारशहर कुलदीप वालिया के निर्देशन में पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। इस पर सरदारशहर थानाधिकारी मदन लाल विश्नोई के सुपरविजन और एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुकलसर फांटा के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान गैंगस्टर पकड़ा गया।






