– ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2016, एसओजी ने दबोचा मुख्य आरोपी
जयपुर। एसओजी ने ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा-2016 में डमी अभ्यर्थी का मामला उजागर किया है। एसओजी ने ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी
बैठाकर नौकरी हासिल करने वाले मुख्य आरोपी लाडूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी लाडूराम विश्नोई पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
ऐसे पकड़ में आया 2016 का मामला
एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि इस मामले को लेकर एक परिवाद मिला था, इसके बाद यह मामला उजागर हुआ। परिवाद में आरोप लगाया गया था कि अभ्यर्थी लाडूराम विश्नोई ने ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा में स्वयं परीक्षा नहीं दी थी। उसने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर सरकारी नौकरी
पाई है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसओजी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी देखेंः लीक पेपर पढ़कर एसआई भर्ती परीक्षा में आए अधिक अंक, फिर भी नहीं हुआ सलेक्शन, अब सलाखों में
डमी अभ्यर्थी निकला द्वितीय श्रेणी का शिक्षक
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी लाडूराम विश्नोई ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए गोपाल विश्नोई को हायर किया था। डमी अभ्यर्थी गोपाल विश्नोई बाड़मेर का रहने वाला है और खुद जोधपुर में सैकंड ग्रेड का टीचर था। एसओजी ने उसे इस मामले में 19 दिसम्बर 2024 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाने
प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही मुख्य आरोपी लाडूराम विश्नोई घर से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, सके कारण उसकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। एसओजी की टीम ने तकनीकी विश्लेषण, खुफिया सूचनाओं और लगातार निगरानी का सहारा लिया। अंततः 01 दिसम्बर को एसओजी ने लाडूराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
संगठित गिरोह की तलाश
गिरफ्तार आरोपी लाडूराम विश्नोई बाड़मेर की धोरीमन्ना तहसील के गडरा नेडीनाडी का रहने वाला है। एसओजी अब इस भर्ती धोखाधड़ी के पीछे के पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। एडीजी विशाल बंसल ने कहा कि जांच का मुख्य फोकस यह पता लगाने पर है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल था, क्या अन्य अभ्यर्थियों ने भी यही तरीका अपनाया और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा था।






