-डीसीपी संजीव नैन की गठित स्पेशल टीम ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम
जयपुर। मालपुरा गेट पुलिस ने त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर लोगों के वाहन चुराने वाले शातिर बदमाश गिर्राज बागरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गईं 8 बाइक भी बरामद की हैं। डीसीपी पूर्व संजीव नैन ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आसाराम चौधरी के निर्देशन व सांगानेर एसीपी विनोद कुमार के सुपरविजन में मालपुरा गेट थाना प्रभारी उदयभान यादव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की।
मुमताज टेलर्स के कारखाने में काम करता है पीड़ित
डीसीपी पूर्व संजीव नैन ने बताया कि रमेश कुमार बैरवा ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दी। पीड़ित तेजाजी का बाड़ा स्थित मुमताज टेलर्स के कारखाने में काम करता है। वहां पर उसने 29 सितम्बर को सुबह 9 बजे बाइक खड़ी की थी। दो घंटे बाद ही बाइक वहां से चोरी हो गई। पीड़ित प्रतापनगर की सुख विहार कॉलोनी में रहता है।
यह भी देखें: अलवर में गरीब हिन्दुओं को मोटी रकम का लालच देकर बना रहे थे ईसाई, 5 गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से दबोचा बदमाश
पुलिस ने बाइक चोरी का लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। हुलिए के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया गया। इसके बाद टीम
ने फागी निवासी आरोपी गिर्राज बागरिया को गिरफ्तार कर लिया। मालपुरा थाना पुलिस ने उसके पास से विभिन्न थानों से चुराई गई 8 बाइक भी बरामद की है।






