-एसीबी चौकी जयपुर ने की कार्रवाई, आरोपी आयकर विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ
जयपुर। एसीबी चौकी जयपुर ने आयकर विभाग के मल्टी टास्किंग स्टाफ विष्णु पारीक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विष्णु पारीक झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में रहता है। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
इसलिए मांगी रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को इस सम्ंबध में शिकायत मिली। इसमें बताया गया कि परिवादी की फर्म साकेत जैम्स के आयकर रिटर्न वर्ष 2014-15 के मामले में आयकर अपीलीय अधिकरण न्यायपीठ जयपुर ने परिवादी के पक्ष में फैसला दिया था। जून 2024 को दिए आदेश में आयकर विभाग को परिवादी के करीब 58 लाख रुपए लौटाने का आदेश दिया था। इस पर आयकर विभाग ने परिवादी को करीब 40 लाख रुपए रिटर्न कर दिए और शेष रुपए अन्य अपील में होल्ड कर दिए। आरोपी विष्णु पारीक की ओर से 40 लाख रुपए लौटाए जाने और शेष अपील के रुपए दिलाने की एवज में 15000/ रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी के सत्यापन में शिकायत सही पाई गई।
यह भी पढ़ें: भूमि की नपाई में नप गया पटवारी, 45 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम
इसके बाद एसीबी के उप महानिरीक्षक-द्वितीय आनन्द शर्मा के सुपरवीजन में एसीबी तृतीय जयपुर के ज्ञान प्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सुरेश कुमार स्वामी उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी विष्णु पारीक एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) रेंज प्रथम, आयकर विभाग, जयपुर को 10,000/- रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।






