-कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट ने कैथुदा हल्का के पटवारी प्रधान चौधरी को रंगे हाथ दबोचा
जयपुर। एसीबी मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट ने कोटा की खातौली उपतहसील के पटवारी प्रधान चौधरी को परिवादी से 45 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। घूसखोर पटवारी कैथुदा हल्का में तैनात था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने एक लिखित शिकायत दी थी। इसमें परिवादी ने बताया था कि उसकी कैथुदा हल्का के बगावदा क्षेत्र में कृषि भूमि है। इसकी नपाई कराने के लिए उसने उपतहसील में पटवारी को प्रार्थना-पत्र दिया था। बताया जा रहा है कि पटवारी प्रधान चौधरी कई दिनों से इस मामले को लम्बा खींच रहा था। परिवादी ने जब उससे विनती की तो उसने भूमि की नपाई करने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत मांगी।
यह भी पढ़ें: जबलपुर की माटी का लाल, दुबई जाकर बना मालामाल
पहले 5 हजार ले लिए, शेष रकम लेते हुए पकड़ा गया
इसके बाद एसीबी रेंज कोटा के प्रभारी उप महानिरीक्षक आनन्द शर्मा के सुपरविजन और एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में पृथ्वीराज मीणा पुलिस निरीक्षक ने 19 सितंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान सत्यापन पटवारी प्रधान चौधरी द्वारा भूमि नापने के लिए 50,000 रुपए की मांग की गई और मांग किए जाने के बाद 5000 नगदी दिए गए। पटवारी द्वारा नपाई का बचा काम और रिश्वत की बाकी रकम लेने के लिए दीपावली से पहले का समय तय किया गया था। इस पर काम करते हुए एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान प्रधान चौधरी पटवारी को 45000 रुपए नगद राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस बाबत आरोपी से पूछताछ व अन्य कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
ऐसी ही खबरों के लिए देखें: DemocraticBharat.com






