बगरू विधानसभा के ग्रामीणों ने चेताया, प्रिंसिपल का तबादला रद्द नहीं किया तो नहीं देंगे स्कूल का पट्टा
– मंदाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला, ग्रामीणों ने स्कूल के लिए दी थी 16 करोड़ की जमीन दी और 3.25 करोड़ भवन पर किए खर्च जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से 4527 प्रिंसिपलों की तबादला सूची पर बवाल मचा हुआ है। कुछ ऐसा ही मामला बगरू विधानसभा के मंदाऊ गांव में भी…